सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही इन 8 खिलाड़ियों के लिए खड़ी की परेशानी, अब वापसी होगी मुश्किल!

रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही इन 8 खिलाड़ियों के लिए खड़ी की परेशानी, अब वापसी होगी मुश्किल!

 भारत बनाम न्यूजीलैंड के लिए भारतीय टीम के ऐलान हो चूक है। भारत टीम न्यूजीलैंड के साथ घरेलू तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जोकि 17 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इस सीरीज से भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली नही करेंगे, रोहित शर्मा को बतौर टी20 कप्तान न्यूजीलैंड सीरीज में जगह दी गई है। साथ ही साथ केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है।  

17 नवंबर से होने वाली इस सीरीज में विराट के साथ-साथ कई भारतीय स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। विश्व कप की स्क्वाड से कुल 8 नामों को हटाकर उनकी जगह युवा और भारतीय टीम में लंबे समय से ड्रॉप चल रहे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही बाहर हुए ये 8 खिलाड़ी

 

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया गया है। विश्व कप की स्क्वाड से कुल 8 खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

इन 8 खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है और कुछ को आराम दिया गया है। भारतीय टीम के लिए लगातार पांच खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा मैच खेल रहे थे। इसलिए इन्हे इस घरेलू सीरीज में आराम दिया गया है।


तीन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

 आईपीएल 2021 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह दी गई है। साथ ही आईपीएल 2021 में पर्पल कैप यानी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को भी टीम में स्थान मिला है। हार्दिक पंड्या की जगह आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को टीम में स्थान दिया गया है। जोकि भारतीय टीम में पहली बार सेलेक्ट हुए हैं।

भारतीय टीम के पुराने खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज की भारतीय टीम में वापसी हुई है। चोट के चलते टीम से बाहर श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह दी गई है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

T-20 World Cup: 19वें ओवर में 3 छक्के...पाकिस्तान को हराकर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया

T-20 World Cup: 19वें ओवर में 3 छक्के...पाकिस्तान को हराकर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड के फाइनल में जगह बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 176 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 गेंद शेष रहते निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का सेमीफाइनल भी बिल्कुल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मैच जैसा हुआ, जहां आखिरी ओवर्स में पूरी बाजी पलट गई. 

Monocef O CV 200/125Mg- Uses and side effect dosage safity in Hindi

Monocef-O CV 200/125 Tablet Monocef-O CV 200/125 Tablet is a combination of two medicines. It is prescribed to treat respiratory tract infections. It treats the infection and prevents further growth and spread of the  General Information Contains Cefpodoxime Proxetil (200mg)+ Clavulanic Acid (125mg) Manufacturer Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd Storage Store below 30°C     Monocef-O CV 200/125 Tablet is a prescription medicine. It is advised to take it as per the prescription. It can be taken with or without food, but it must be taken at a fixed time to ensure better efficacy. Do not consume more than the recommended dose, as this may have harmful effects on your body. If you miss a dose, take it as soon as you remember. The course of the treatment must be completed even if you feel better. Sudden discontinuation of the treatment may affect the potency of the medicine. Some common side effects of this medicine are nausea, vomiting, diarrhea, indigestion, etc. If any of the side effec